गोविंदगढ़ के बधाला कॉलेज में हुआ कार्यक्रम, यातायात नियमों की जानकारी दी गयी,जयपुर ग्रामीण एस. पी. शंकरदत्त शर्मा ने सभी को सुरक्षा देने का किया वादा,,

951
सच के साथ सच की आवाज़

जयपुर/चौमू 22 अगस्त2019।(निक चौमू संवाददाता)सड़क सुरक्षा सप्ताह शुभारम्भ के अंतर्गत वधाला कॉलेज में आयोजित एक कार्यकम में छात्र,छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का विधिवत शुभारम्भ किया और सभी को सुरक्षा प्रदान देने का वादा भी किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त एस पी.सुलेश चौधरी,श्याम सिंह,गोविंदगढ़ सीओ शैतान सिंह,गोविन्दगढ़ थानाधिकारी
अरविंद भारद्वाज सहित पुलिस के आलाधिकारी मौजूदरहे।
एसपी ने छात्र छात्राओं से पूछे कई सवाल छात्र छात्राओं ने दिए एसपी के सवालों के जबाब।