विगत दिनों से पुलिस अपने इकबाल को कायम रखने में नाकामयाब रही है,शहर के थाने मात्र खाना पूर्ति करने लगे हैं, लूट, फायरिंग,चोरी, डकैती ,बलात्कार अब आम खबर है, इन सबके साथ ही गुलाबीनगर अब ड्रग माफियाओं की गिरफ्त में भी आ चुका है,चारदरवाज़ा इलाके के पास बांस की पुलिया पर सहयोग सेवा समिति में कुछ ऐसी ही चिंता एक कार्यक्रम में जताई, विधायक महेश जोशी,मेयर विष्णु लाटा सहित भारी संख्या में विशिष्ट जन मौजूद थे,,

1062

जयपुर 5 जुलाई 2019।(निक सामाजिक) क्या कारण है कि आज अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और आम जन सकते में है, नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं दिनों दिन बढ़ रही है,और इसके साथ ही ड्रग माफ़िया स्कूल, धार्मिक स्थल,नाले आदि के पास अपने पांव पसार रहे हैं, और पुलिस है कि हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
यह कहना है, सहयोग सेवा समिति के डॉ इकबाल व अध्यक्ष कमरुद्दीन का ,उनके अनुसार हमने पुलिस को जगह चिन्हित करकर देदी की यहाँ, यहां नशा बिकता है, साथ ही समिति के सदस्यों ने लगभग 77 नशा बेचने वालों को पकड़ गलता गेट थाने सुपुर्द किया लेकिन पुलिस ने मात्र 151 की धारा लगा उन्हें फिर से नशा बेचने के लिए खुला छोड़ देते हैं।
समिति के मीडिया प्रभारी डॉ इकबाल ने बताया की इस बाबत हमने पूर्व डीजीपी सहित पुलिस के सभी आला अफसरों को मय सबूत जानकारी दी,उसके बावजूद पुलिस प्रशासन कोई भी करवाई करने में अक्षम है।
बात समझने की है कि पुलिस किस दबाव में क्यों रहने को मजबूर है, newindia खबर सिर्फ आगाह कर सकता है,,जो करता रहेगा,,