रियल स्टेट का पहला मार्केटिंग पोर्टल हुआ लांच,,,, सवेरा हाउसिंग प्रोजेक्ट,Ready To Shift है : सौरभ सक्सेना

1731

जयपुर 11 मई2019।(निक वाणिज्य)सवेरा हाउसिंग ने आज होटल फोर्ट में अपना ऑनलाइन मार्केटिंग पोर्टल लांच किया | इस तरह का पोर्टल रियल एस्टेट सेक्टर में पहला पोर्टल है | कंपनी के वाईस प्रेजिडेंट सौरभ सक्सेना ने बताया की इस पोर्टल से सारे ब्रोकर ऑनलाइन भी प्रॉपर्टी बेच सकेंगे |
कंपनी की जनरल मैनेजर मिनाक्षी दाधीच ने बताया की कंपनी अपने वाटिका प्रोजेक्ट शुभ आँगन पुष्प के लिए हर ब्रोकर को हुंडई I-10 कार भी गिफ्ट में दे रही है |इस अवसर पर कंपनी के डायरेक्टर ध्रुव डांडिया और प्राचीर जैन भी उपस्थित रहे |