स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कैंसर स्क्रीनिंग बस को हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना,, कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम की भूमिका अहम: स्वास्थ्य मंत्री

528

जयपुर 23 फरवरी 2022।(निक चिकित्सा) भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल, ऑल इंडिया मारवाड़ी युवा मंच एवं कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ की ओर प्रदेशभर में कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बुधवार को कैंसर स्क्रीनिंग बस को हरी झंड़ी दिखाकर किया। कैंसर स्क्रीनिंग बस के माध्यम से अगले एक माह में राज्य के 9 जिलों में 30 कैम्प आयोजित होंगे।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि तेजी से कैंसर रोग बढ़ रहा है, ऐसे में कैंसर जांच शिविर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाती है। जांच शिविर के माध्यम से कैंसर रोग की पहचान शुरुआती अवस्था में हो जाती है, जिससे उपचार देकर रोगी को कैंसर मुक्त करना संभव होता है।
इस मौके पर भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के अधिशासी निदेशक मेजर जनरल एससी पारीक ने बताया कि चिकित्सालय की ओर से कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन नियमित तौर पर किया जाता है, जिसके तहत चिकित्सालय 1400 कैम्प के जरिए दो लाख से अधिक लोगों को स्क्रीनिंग कर चुका है।

    चिकित्सालय इस बार ऑल इंडिया मारवाड़ी युवा मंच के साथ जुड़कर राजस्थान में कैंसर जांच एवं परामर्श की मुहिम चला रहा है। ऑल इंडिया मारवाडी युवा मंच के राजस्थान कैम्प कोर्डिनेटर केदार गुप्ता ने बताया देशभर में इस बस के जरिए कैम्प आयोजित किए जा रहे है। बस में 33 तरह की जांच की सुविधा है जिससे लगभग सभी महत्वपूर्ण कैंसर की पहचान शुरुआती स्तर पर हो सकती है। कैम्प में भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ मितेश चन्द्र कौशिक सहित कई डॉक्टर्स अपनी सेवाएं दे रहे है।