पत्रकारिता के लिए Newindia खबर के एडिटर सन्नी आत्रेय को मिला काफिला परिवारअवार्ड,डेली न्यूज़,पत्रिका के ललित तिवारी,राखी हजेला,भास्कर से अशोक थपलियाल,ज़ी न्यूज़ से अरिंदम मिश्रा आदि अवार्ड से सम्मानित होने में शामिल , देश के कई जिलों की शख्शियतों को दिया जाता है यह पुरस्कार

1437

काफिला परिवार अवॉर्ड सेरेमनी में
विधायक रफीक खान ने की शिरकत,,,,,,,,,,,

जयपुर 17 अप्रैल2019।(निक सांस्कृतिक) हर वर्ष काफिला परिवार और साहस संवाद समाचार पत्र एक अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन करता है इस कार्यक्रम में जयपुर सहित देश के कई जिलों की शख्सियतों को अवार्ड से नवाजा जाता है इसी कवायद के चलते इस वर्ष भी 14 अप्रैल 2019 को इस कार्यक्रम के स्पॉन्सर एवर डाटा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर जेवियर्सब पब्लिक स्कूल आमेर जयपुर, अखिल भारतीय यादव महासभा के जयपुर जिला अध्यक्ष प्रियांक सिंह यादव थे इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के एक मंत्री और अध्यक्षता के लिए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व विशिष्ट अतिथियों में मुख्य सचेतक और दो विधायकों और एक लोकसभा प्रत्याशी को आमंत्रित किया गया था पर लोकसभा चुनावों की व्यस्तता के चलते कुछ विशिष्ट अतिथि नहीँ आ सके।
कार्यक्रम में आए अन्य विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए अतिथियों में डॉ मान चंद खंडेला वरिष्ठ स्तंभकार, डॉक्टर आजम बैग अध्यक्ष राजस्थान मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी व जेएलएन एजुकेशन ग्रुप राजस्थान, श्रीमती पूनम अंकुर छाबड़ा प्रमुख समाज शराबबंदी आंदोलन राजस्थान, नवीन शर्मा डायरेक्टर एवर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर डॉक्टर एसएन बागड़ी डायरेक्टर जेवियर्स पब्लिक स्कूल आमेर जयपुर, सवाई सिंह अध्यक्ष राजस्थान समग्र सेवा संस्थान, इसके अलावा अतिथियों कांग्रेस से नासिर खान, हिना खान, जी न्यूज़ से वरिष्ठ पत्रकार अरिंदम मिश्रा सपा के आफताब खान, पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष जोशी, बसपा से डॉक्टर इकबाल हुसैन सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया इस मौके पर अभय जोशी ने पत्रकारिता को बढ़ावा देने और उनके अधिकारों पर बात करते हुए सरकार को चेताने की घोषणा की वही डॉक्टर आज़म बैग ने देश की एकता और अखंडता पर जोरदार भाषण दिया डॉ मान चंद खंडेला ने राजनीति की परिस्थितियों की बात करते हुए जनता के साथ हो रहे धोखे को ना काबिले बर्दाश्त कहा वही सवाई सिंह ने अपने वक्तव्य मे जनता के अधिकारों और सरकार की अनदेखी, बेरोजगारी पर काफी कुछ कहा और श्रीमती पूनम अंकुर छाबड़ा ने सरकार द्वारा शराब बंदी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने पर जोर दिया और इसमें समस्त जन के सहयोग की गुहार लगाई ज्ञात हो कि शराबबंदी आंदोलन के दौरान अंकुर छाबड़ा के पिता विधायक गुरुचरण छाबड़ा जी ने अपना बलिदान दिया उनके आंदोलन को आगे बढ़ाने में जुटी उनकी पुत्रवधू पूनम अंकुर छाबड़ा जो परस्पर प्रयासरत हैं कि देश में पूर्ण शराबबंदी हो इस कार्यक्रम में लगभग 50 अवॉर्ड विभिन्न कैटेगरी में दिए गए अवार्ड पाने वालों में जयपुर के समाजसेवी पप्पू कुरैशी, समाज सेवी वसंत हरयाणा, समाज सेवी सवाई सिंह, समाजसेवी नईम रब्बानी, समाजसेवी नितेश जालु, समाजसेवी राजकुमार बनावरी, समाज सेवी बिजेंद्र सोनी, समाज सेवी मोहम्मद अमीन खान, समाजसेवी फरीद खान, समाजसेवी हंसराज सोनी, समाजसेवी गिर्राज कुमावत, पत्रकारों में पिंक सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष अभय जोशी व डायरेक्टर दिनेश कुमार शर्मा, उद्योगपति महेश शर्मा, Newindia खबर के एडिटर वरिष्ठ पत्रकार सन्नी आत्रेय ,दैनिक भास्कर से अशोक थपलियाल, डेली न्यूज़ राजस्थान पत्रिका से ललित तिवारी, राखी हजेला, फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल से आसिफ खान, पंजाब केसरी से वसीम अहमद कुरेशी, अनादी टीवी चैनल से हरनाम सिंह, निराला राजस्थान से गीतेश गोपाल, साहस संवाद से गौरव शर्मा, रूपाली बोली से मुक्ति उपाध्याय, प्रशासन में यूपी से आए पूर्व कानूनगो मकबूल हुसैन सिद्दीकी, पूर्व सीआईडी हेड कांस्टेबल जयपुर राजस्थान के इस्माइल खान, पूर्व आरबीआई रिटायर्ड इंटरनेशनल प्लेयर शूटिंग बॉल दयानंद उपाध्याय व मिर्जा मुनव्वर और अंत में काफिला परिवार से प्रियांक सिंह यादव नवल किशोर कुमावत दीपक कुमार सोनी इंडिया वांटेड मैगजीन से शिराजी जेग़म शिक्षा जगत से डॉक्टर एसएन बागड़ी शायर व शिक्षिका शोभा चंद्र पारीक, डॉक्टर खालिद जयपुरी, मोहम्मद शहजाद को अवार्ड से नवाजा गया ।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर इमरान मुफस्सिल, पप्पू भाई, दिलशाद, सपा के जुबेर खान, राकेश सोनी, महेश कुमार, नरेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, अरबाज खान, इमरान सिद्दीकी, फईम सिद्दीकी, शेख खलील, पत्रकार अजहर, अरशद हुसैन, ऋतिक महावर, देवेंद्र सिंह, रितिक सिंह राजावत, भूपेंद्र सिंह राजावत, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन नवल किशोर कुमावत, फिल्म लेखक राइटर डायरेक्टर राज मिर्जा ने किया कार्यक्रम की रूपरेखा साजिद खान, प्रियांक सिंह यादव, नवल किशोर कुमावत, जिग्नेश पटेल, अरशद वारसी ने तैयार की