Freedom of Education,के तहत विद्यालयों के विस्तार में सहयोग करती है जयपुर हैरिटेज राउंड टेबल185

905

सोमवार 18 मार्च को राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 6 क्लास रूम्स की नींव रखी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

जयपुर18 मार्च2019।(निक सामाजिक) शिक्षा का अधिकार सबको मिले ,सुनिश्चित व सुव्यवस्थित उचित भवन में मिले।
इसी भावना को ध्यान में रखकर समाजोपयोगी संस्था जयपुर हैरिटेज राउंड टेबल 185 ने जयपुर हैरिटेज लेडीज़ सर्किल128 व राउंड टेबल इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली रोड स्तिथ गुणावता सत्य भारती राजकीय प्राथमिक बालिका विद्यालय में 6 क्लास रूम्स के निर्माण कार्य की शुरुआत की।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता,राउंड टेबल 185 के चैयरमेन हर्ष बजाज ,एरिया 12 के चैयरमेन विनम्र जालान के साथ अन्य पदाधिकारी ,टेबलर्स मौजूद थे।
हर्ष बजाज ने बताया कि शिक्षा के अधिकार के मिशन के अंतर्गत यह संस्था सदैव शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों में निर्माण कार्य के जरिये उनके विस्तार का कार्य करती है ।
सरकारी विद्यालय जहाँ गांव व दूरदराज स्तिथ होते हैं साथ ही जर्जर अवस्था मे बच्चों को पढ़ने में कई परेशानियों का सामना करना होता हैं इसी के मद्दे नज़र अपने स्पॉन्सर्स के द्वारा फंड जुटा विद्यालय के निर्माण में सरकार की मदद करती है।
बजाज ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया की भारतवर्ष में हजारों शाखाएं हैं ,राजस्थान में 16 व जयपुर में इसकी 9 शाखाएं हैं।
शिक्षा के साथ साथ प्राकृतिक आपदाओं व दीन दुखियों की सेवा में भी यह संस्था अग्रणी रहती है।
अब तक राउंड टेबल इंडिया ने 150 करोड़ की लागत S लगभग 2000 विद्यालयों में 6500 क्लास रूम्स का निर्माण करवाया है ।