पेड़ लगाएं,प्राकृतिक सम्पदा में बढ़ोतरी कर जीवन मे हरियाली व खुशहाली लाएं :डॉ अर्चना सोमेंद्र शर्मा, ट्री बैंक की बेहतरीन पहल

891

पहले दौर में तुलसी व निम्बू के पेड़ों का होगा वितरण

जयपुर 17 मार्च2019।(निक सामाजिक) जयपुर के प्रतापनगर स्तिथ कुम्भा मार्ग में ट्री बैंक की शाखा खोली गई ।
यूपी के एनजीओ द्वारा स्थापित ट्री बैंक के जरिये लोगों के जीवन मे हरियाली के साथ खुशहाली की यह एक अनोखी पहल देखने को मिली ।
इसी क्रम में गुलाबी नगर के प्रतापनगर स्तिथ कुम्भा मार्ग में रविवार को जयपुर शाखा का उद्घाटन हुआ । इस शाखा के अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय ने सभी को पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की बात कही साथ ही ट्री बैंक के जरिये प्रत्येक व्यक्ति को माह में एक पौधा आधार कार्ड के माध्यम से निशुल्क प्रदान किया जाएगा जिससे हमारे जीवन मे बढ़ते कांक्रीट के प्रदूषण से बचाने में बहुत मदद मिलेगी ।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष व मीडिया चेयरपर्सन डॉ अर्चना सोमेंद्र शर्मा ने इस पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी पहल को सुंदर प्रयास बताते हुए सभी को एक पेड़ लगाने के लिए संदेश दिया ।
इस अवसर पर अतिथियों में बृजेश पाठक, सोनू छाबड़ा, मिताली,आर जे शेखर ,प्रीति आदि के साथ कई गणमान्य जन मौजूद रहे व सभी ने प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया ।