राजकुमारी दिया कुमारी ने तिथि अनुसार धूमधाम से मनाया अपना जन्मदिन,इस अवसर पर newindia खबर उन्हें लोकसभा 19 की एक प्रबल दावेदारी के लिए भी शुभकामनाएं देती हैं।

1432

जयपुर से पूर्व विधायक व राजकुमारी दिया ने 9 फरवरी को तिथि अनुसार मनाया अपना जन्मदिन,,
सवामणी व भोजन प्रसादी का हज़ारो लोगों ने उठाया आनन्द
पुष्पगुच्छो से दी बधाई,,,,

जयपुर 10 फरवरी2019। जयपुर राजघराने की राजकुमारी दिया कुमारी ने बसन्तपंचमी की सभी को बधाई देते हुए अपना जन्मदिन तिथि अनुसार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया।
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों के साथ आमजन ने बढ़चढ़ कर इस सुअवसर पर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई साथ ही दियाकुमारी को पुष्पगुच्छो व अन्य उपहारों के साथ शुभकामनाएं व बधाइयाँ दी।
दियाकुमारी भारतीय जनता पार्टी से विधायक रह चुकी हैं,और आगामी लोकसभा 19 के लिए अपनी प्रबल दावेदारी जता।चुकी है ।
Newindia खबर राजकुमारी को कोटि कोटि शुभकामनाएं प्रेषित करता है ।