राफेल मामले में केंद सरकार ने सुप्रीमकोर्ट को धोखा दिया:संजय सिंह

705

राफेल मुद्दे पर आप पार्टी ने भाजपा को घेरा
जयपुर 17 दिसम्बर ।(NIK political) शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आये आप पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद ने समारोह के ठीक बाद पत्रकारों से बात की । जिसमें उन्होंने पार्टी की हार स्वीकारते हुए राजस्थान की नई गठित कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे किसान नेता व आप पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामपाल जाट को प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया है ।
इसी अवसर पर संजय सिंह ने राफेल मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने सुप्रीमकोर्ट को गुमराह कर फैसला अपने हक़ में दिलवाया ।
उन्होंने पैरा 25 व 32 का हवाला देते हुए कहा कि कैग की कोई मीटिंग हुई ही नहीँ और सरकार की कमेटी ने अनुमोदित किया ही नहीँ, यह झूठ जानकारी माननीय कोर्ट को दी ।
संजय सिंह ने भाजपा को झूठ की सरकार बताया और इसी दम्भ और झूठ के कारण भाजपा को हार का सामना करना पड़ा