2019 में सम्पूर्ण भारत स्वच्छ का संकल्प:बी बी दवे

1050

स्वच्छता पखवाड़ा उत्साह के साथ मनाया गया
जयपुर 30 नवम्बर । (NIK)राजस्थान डाक परिमंडल द्वारा दिनांक 16 नवम्बर से 30 नबम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया ।
यह जानकारी मुख्य पोस्टमॉस्टर जनरल बी बी दवे ने दी ।
उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत राजस्थान की 1240 शाखाओं व 35 प्रशासनिक कार्यालयों में कर्मचारियों व अधिकारियों ने इस पखवाड़े में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
दवे ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे स्वच्छता पखवाड़े में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए ।
इसी चरण में सोशल मीडिया में इसका प्रचार प्रसार किया गया साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया ।
लगभग 2500 किलो कचरा एकत्र किया गया ।
उन्होंने कहा कि अब यह निरन्तर रूप से मनाया जाएगा और 2019 में महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए सम्पूर्ण भारत को स्वच्छ बनाने का।भी संकल्प लिया गया ।