एससी-एसटी के हितों की रक्षा करने वाले को समर्थन:अनुसूचित जाती व जनजाति अखिल भारतीय परिसंघ
जयपुर 27 नवम्बर । (NIK) अनुसूचित जाति व जनजाति संघटनों के अखिल भारतीय परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय जलथुरिया ने बताया कि जो sc/st जातियों के आरक्षण व उनके हितों की बात करेगा उसी उम्मीदवार को परिसंघ समर्थन करेगा ।
परिसंघ ने राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों के लिए रणनीति बना ली गयी है, इसके लिए सभी जगह चौराहों व सड़को पर विभिन्न संघटनों द्वारा आरक्षण के हितों की रक्षा के लिए जन जन को जागरूक करेंगे ।
इसी अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अजय जलथुरिया ने बताया कि 3 दिसम्बर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में बहुत बड़ी रैली आयोजित किये जायेंगें जिसे संसद उदितराज सम्बोधित करेंगे ।