क्राइम के ग्राफ में बढ़ोतरी : राजस्थान सरकार लाचार

672

कानून व्यवस्था लचर:- अभिषेक मनु सिंघवी

जयपुर 11 नवम्बर ।(NIK)
इज्जत हुई तार तार
जनता है लाचार
वसुंधरा है बेज़ार
तुरन्त बदलो यह सरकार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने वसुंधरा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 4 सालों में राजस्थान में क्राइम के ग्राफ बढ़ा है ।
महिला मुख्यमंत्री के होते हुए यहां महिलाओं व बच्चियों पर उत्पीड़न ,यौन शोषण के मामलों में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है ।
कानून नाम की कोई व्यवस्था है ही नहीं, अवैध शराब, लूट डकैती ,अनुसूचित जाति,जन जाती पर हर रोज़ अत्याचार हो रहे हैं, यहां तक कि उनकी मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है ।
राजस्थान में दुष्कर्म के 10 व देश मे 105 मामले प्रत्येक दिन सामने आ रहे हैं ।
सिंघवी ने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा सरकार आयी है, नक्सल की घटनाएं बढ़ गयी है ।