महिला उत्पीड़न व नक्सलवाद पर साधा निशाना

785

कांग्रेस आईने में अपना चेहरा देखे, : अरुण चतुर्वेदी

जयपुर 11नवम्बर (NIK) सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पहले कांग्रेस स्वयं को आइना देखना चाहिए ।
नैना साहनी,जेसिका लाल व भंवरी देवी हत्याकांड के बारे में सब अवगत हैं । ऐसे में कांग्रेस के मुख से कानून व्यवस्था व महिला उत्पीड़न की बांते शोभा नहीं देती ।
नक्सलवाद के आरोप पर चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस के उत्तरप्रदेशाध्यक् राज बब्बर नक्सलियों को क्रांतिकारी बताते हैं ।
कांग्रेस के समय 1387 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और जबकि भाजपा के शासन काल मे 3300 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया ।
कांग्रेस के समय 76 ज़िले देश मे नक्सल प्रभावित थे अब यह संख्या घटकर 56 रह गयी है ।