स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आभाकाम ने प्रतिभावानो का किया सम्मान,,

264

जयपुर 18 अगस्त 2022।(निक सामाजिक) अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में चित्रगुप्त पार्क मानस रोवर, जयपुर में प्रतिभावान छात्रों एवं समाज की विभूतियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, लेखक एवं कवि अशोक भटनागर “राष्ट्रध्वज” को विशेष सम्मान से नवाजा गया ।

भटनागर ने उपस्थित समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में ऐसे कार्यक्रम निरंतर किए जाते रहने चाहिए। प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित करने से उनमें समाज के प्रति आदर एवं जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की भावना बलवती होती है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष अरुण सक्सेना, महासचिव रवि माथुर एवं प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र जोहरी ने अशोक भटनागर द्वारा उनकी माता स्वर्गीय पुष्प लता भटनागर की स्मृति में आजीवन ₹6000 वार्षिक स्कॉलरशिप दिए जाने पर कायस्थ भामाशाह का सम्मान देकर सम्मानित किया ।
समारोह में चित्रगुप्त समिति मानसरोवर के अध्यक्ष अनिल माथुर, सचिव हरीश माथुर, कोषाध्यक्ष डॉ बी सी सक्सेना सहित क्षेत्र के कायस्थ बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय तिरंगा झंडा रोहण से प्रारंभ की गई।

    * पुस्तक “खरी- खरी” का विमोचन *

    आगामी 27 अगस्त (शनिवार) 2022 को शाम 4:00 बजे
    पिंक सिटी प्रेस क्लब, नारायण सिंह सर्किल, जयपुर में अशोक भटनागर लिखित, स्वरचित आलेखों की पुस्तक “खरी- खरी” का विमोचन समारोह होने जा रहा है। अशोक भटनागर का सभी को विमोचन समारोह में उपस्थित होने का आमंत्रण ।