एलएचवी/एएनएम संघ ऑफ राज. ने प्रदेश अध्यक्ष कमला मीना के नेतृत्व में मुख्य शासन सचिव उषा शर्मा को सौपा ज्ञापन,,

499

जयपुर 12 फरवरी एलएचवी/एएनएम संघ ऑफ राजस्थान ने प्रदेश अध्यक्ष कमला मीना के।नेतृत्व में मुख्य शासन सचिव उषा शर्मा को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष गिरिराज वर्मा ने ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत पर ग्राम सेवक का ग्रेडपे 2400 लेबल 6 होते हुए भी उसको ग्राम विकास अधिकारी का दर्जा राज्य सरकार द्वारा दिया गया

जबकि उसी ग्राम पंचायत में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का ग्रेडपे 2800 लेबल 8 और महिला स्वाथ्य दर्शका का ग्रेडपे 3600 लेबल 9 होते हुए भी पदनाम परिवर्तन नही किया गया जबकि राज्य सरकार द्वारा नीचे स्तर वाले ग्रेडपे के कार्मिको को अधिकारी के नाम से जाना जाता है और उच्य ग्रेडपे वाले कार्मिको को अधिकारी के नाम से नही जाना जाता है।

    जो कि स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी है एएनएम/एलएचवी का लेवल 8 और 9 होते हुए भी राज्य सरकार द्वारा पदनाम परिवर्तन नही किया जिससे राज्य के सभी जिलों में घोर निराशा छाई हुई है जबकि मेडिकल विभाग की रीढ़ की हड्डी होते हुए ओर कोरोना काल मे प्रथम कड़ी में कार्य किया है एएनएम और एलएचवी की नियुक्ति पूर्णता सेवा अबधि पर आधारित है न कि विशेष योग्यता पर प्रदेश सरंक्षक कामना सकसेना ने बताया कि एएनएम का पदनाम पब्लिक हैल्थ नर्स ऑफिसर और एलएचवी का सीनियर सर्किल हैल्थ नर्स ऑफिसर पदनाम परिवर्तन किया जाए जिससे राज्य सरकार पर कोई वित्तिय भार नही बडेगा प्रदेश कोष अध्यक्ष रजनी सोनी ने आभार जताया