121 छायादार एवं फलदायक पेड़ लगाकर सोनिका ने मनाया भांजे आर्यन का जन्मदिन,,

1098

जयपुर 1 फरवरी 2022।(निक सामाजिक) पर्यावरण के प्रति लोगों की जागरूकता को बढ़ाने के लिए सोनिका पायल ने छवि नर्सरी के साथ मिलकर 121 छायादार एवं फलदायक पेड़ लगाकर सभी को प्रकृति से प्रेम का संदेश दिया।

सोनिका पायल ने बताया की आज उनके भांजे आर्यन का जन्मदिन है और इस शुभ अवसर पर इससे बड़ा तोहफा मैं उसे दे नहीं सकती थी। जो समाज में प्रकृति से प्रेम का संदेश चहुँओर फैलाएगा।