जूनियर समर कैम्प के अंतर्गत स्टोरीटेलिंग -लेट्स टॉक का हुआ समापन, बच्चों ने सुनाई कहानियां

653

– जूनियर समर प्रोग्राम के तहत आयोजित ‘लेट्स टॉक‘ वर्कशॉप
– 15 दिवसीय स्टोरीटेलिंग वर्कशॉप का हुआ समापन

*जेकेके में बच्चों ने अपने प्रिय पात्रों की वेशभूषा में सुनाई कहानियां और कविताएं*

जयपुर, 30 मई2019।(निक सांस्कृतिक) जवाहर कला केंद्र में जूनियर समर प्रोग्राम के तहत आयोजित स्टोरीटेलिंग वर्कशॉप – ‘लेट्स टॉक‘ का आज समापन हुआ। वर्कशॉप के समापन समारोह में 5 से 10 वर्ष की आयु के लगभग 40 प्रतिभागी बच्चों ने अपने पेरेंट्स के साथ भाग लिया। इस अवसर पर बच्चे अपने प्रिय पात्रों जैसे की बिक्रम बेताल, वैम्पायर, बिली गोट, आदि की वेशभूषा में जेकेके में आए। उन्होंने उपस्थित दर्शकों के समक्ष सम्पूर्ण आत्मविश्वास के साथ कविताएं एवं लघु कहानियां सुनाई। वर्कशॉप का संचालन श्रीमती पल्लवी सिंह द्वारा किया गया था।

इस 15 दिवसीय इस वर्कशॉप के तहत बच्चों को अनेक प्रकार की कहानियां बताई गई। इन कहानियों के माध्यम से बच्चों में रचनात्मकता का भाव जागृत करना, प्रेरणा प्रदान करना तथा तनावपूर्ण एवं विकट परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करना था।

बच्चों को स्टोरीटेलिंग के शिल्प के जरिए जोड़ना और उनमें जिज्ञासा तथा सीखने के अनुभव को बढ़ाना इस वर्कशॉप का उद्देश्य था।

===================