पुलिस थाना शास्त्री नगर ने कार्यवाही करते हुए शातिर दुपहिया वाहन चोरों को दो मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार,, स्मैक का नशा करने के लिए करते थे चोरी,,

1141

जयपुर 26 जनवरी 2022।(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया मादक पदार्थों का सेवन करने से आपूर्ति के लिए अपराध करने वाले नशेड़ी ओं के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसी के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर द्वितीय धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर महेंद्र गुप्ता व थानाधिकारी शास्त्री नगर दिलीप सिंह शेखावत के सुपर विजन में शास्त्री नगर थाने की टीम गठित की गई श्रीराम सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार कांस्टेबल राधा-कृष्ण कांस्टेबल में नशेड़ी ऊपर लगातार निगरानी करते हुए शातिर वाहन चोरों को पहचान कर गिरफ्तार कर उनके पास से तो मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

    जिसमें हीरो होंडा पैशन प्लस नंबर आरजे 14 एस वाय 4255 दूसरी मोटरसाइकिल हीरो होंडा सीडी डीलक्स जिसका नंबर है आरजे-14 एस एम 5299 जप्त की गयी।

    गिरफ्तार मुलजिम : मोहम्मद रफीक

    शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया की नशेड़ीयों के विरुद्ध शास्त्री नगर थाना द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।