न्यू इंडिया खबर का हुआ असर,, थाना आदर्श नगर जयपुर पूर्व ने घाट गेट बस स्टैंड पर जुआ सट्टे की खाई वाली करने वालों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई,,, 9410 रुपए जब्ती के साथ 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार,, पुलिस उपायुक्त, पूर्व, प्रहलाद सिंह कृश्णिया को साधुवाद,,

869

जयपुर 28 नवंबर 2021।(निक क्राइम) पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व प्रहलाद सिंह कृष्निया ने बताया कि पुलिस थाना आदर्श नगर जयपुर पूर्व पर लोकल एवं स्पेशल एक्ट में अधिक से अधिक कार्रवाई करने का एक विशेष अभियान चलाया जाकर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अवनीश कुमार शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त आदर्श नगर नीलकमल,के सुपरविजन में

पुलिस थाना आदर्श नगर जयपुर से धर्मेंद्र कुमार,जुगल किशोर हेड कांस्टेबल, चंद्रपाल सिंह हेड कांस्टेबल, महेंद्र कांस्टेबल, मुकुट बिहारी कांस्टेबल, कबूल चंद कांस्टेबल, मय बोलेरो चालक गजानंद कांस्टेबल की अलग-अलग टीमों का गठन कर घाट गेट बस स्टैंड पर जुए एवं सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया ।