घाट गेट बस स्टैंड पर खुलेआम चल रहे सट्टे को अब *क्या गृहमंत्री गहलोत* बंद करायेंगे ? पुलिस कंट्रोल रुम, Sho थाना आदर्श नगर और DCP ईस्ट तो 8 दिन से शिकायत के बावजूद कार्यवाही करने में हैं अक्षम ? पढें पूरी खबर, अगली किश्त में सफेद रंग की स्विफ्ट डिज़ायर की कहानी जो घाट गेट बस स्टैंड पर किसी विशेष काम से आती रह्ती है,,,,

1115

जयपुर 29 अक्टूबर 2021।(निक क्राइम) आपको याद दिला दें 21 अक्टूबर को हमने घाट गेट बाजार में खुलेआम चल रहे सट्टे की खबर दिखाई थी । उस पर कार्यवाही के लिए हमने पुलिस कंट्रोल रूम,डीसीपी ईस्ट व संबंधित आदर्श नगर थाना एसएचओ के व्हाट्सएप पर इसकी जानकारी दे दी थी ।

शिकायत के बाद न्यू इंडिया खबर भी टीम के साथ अपनी पैनी नजर बनाए हुए था और पाया कि आज 29 अक्टूब,र खबर लिखने तक सट्टा बदस्तूर जारी है। तो अब यह सवाल उठता है कि संबंधित थाने व पुलिस अधिकारी को शिकायत करने पर भी अगर कार्रवाई नहीं की जाएगी तो क्या सूबे के गृहमंत्री अशोक गहलोत इन छोटी-छोटी बातों पर काम करेंगे।

    फिर आखिर पुलिस कमिश्नरेट की महत्ता क्या रह जाती है। इसी सवाल के साथ हम आप को छोड़ जाते हैं।
    आपको शिकायत के स्क्रीनशॉट साथ ही 21 अक्टूबर को दिखाई गयी खबर का लिंक साझा कर रहे हैं।

    Report by SUNNY ATREY EDITOR NEWINDIA KHABAR
    STATE PRESIDENT PERIODICAL PRESS OF INDIA,NATIONAL JOURNALIST ASSOCIATION

    WHATSAPP NUMBER 8107068124

    जनहित में जारी ,, पुलिस कंट्रोल रुम से सिर्फ आप थानों के नंबर ले सकते हैं,, कार्यवाही की उम्मीद नहीं करें,,,

    5 लाख 21 हज़ार से अधिक व्यूवर्स/पाठको के साथ,, आपके प्यार और विश्वास के लिए न्यू इंडिया खबर का बहुत-बहुत आभार,,