आज रात 12बजे दि. 24 जनवरी को चक्का जाम, ई रिक्शा,टूरिस्ट कार, बस मैजिक आदि,रोजमर्रा में काम आने वाले वाहनों के चक्का जाम से होगी आमजन को परेशानी,,न्यूइण्डिया खबर EXclusive

1578

जयपुर 23 जनवरी 2020। (निक सामाजिक) आज रात 12 बजे 24 जनवरी को होगा चक्का जाम।
यह आव्हान किया है जयपुर कमर्शियल वाहन महासंघ ने।
महासंघ के अध्यक्ष दिलीप सिंह महरौली,व संयोजक अनिल आनन्द ने बताया कि चक्का जाम, परिवहन विभाग द्वारा परिवहन कार्यालयों में कमर्शियल वाहनों का फिटनेस का कार्य बंद करने के विरोध में किया जा रहा है।

इस मे बस ऑपरेटर्स,ट्रक ट्रांसपोर्ट,टूरिस्ट कार व बस,लोक परिवहन कॉन्टेक्ट कैरिज,ऑटो, टेम्पो मैजिक,ई रिक्शा, स्कूल बस,आदि सभी अपना योगदान महासंघ को दे रहे हैं।