ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध मादक पदार्थ ,डोडा पोस्त की तस्करी करते ,दो पुरुष व एक महिला को अजमेर रोड से गिरफ्तार किया गया, श्याम नगर थाना इंचार्ज संतरा मीणा, कांस्टेबल कैलाश सहित टीम के सदस्यों ने सतर्कता दिखाई,

1667

जयपुर 19 जनवरी।(निक क्राइम)डीसीपी दक्षिण योगेश दाधीच ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत,सोडाला एसीपी के निर्देश पर थाना श्याम नगर की टीम ने गश्त के दौरान,गोकुल वाटिका, नई सड़क ,गजसिंह पूरा,अजमेर रोड से दो पुरुष व एक महिला को संदिग्ध अवस्था मे भारी बैगों के साथ पाया तो जांच करने पर उसमें 25 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त पाया गया।
इनको गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है।
पकड़े गए आरोपी ,फरीदकोट,व भटिंडा पंजाब के हैं।
श्याम नगर थाने पुलिस की गश्त टीम में संतरा मीणा,पु.नि., राजकुमार,स.उ.नि, मनीराम,कानि 6584
कमलकांत कानि,4015,अजयपाल,8904,रोहिताश,7488,कैलाश सिंह,8350,राजेश,9982,कैलाश चन्द्र चालक 5702 की भूमिका सराहनीय रही।