जयपुर । 4 सितम्बर 2025। (निक क्राइम) एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी कोटा इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये सत्यनारायण नावरिया उप निदेशक महिला एवं बाल विकास अधिकारी जिला झालावाड व हरिओम रावत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग, जिला झालावाड को दस हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी कोटा को एक शिकायत इस आश्य की मिली कि परिवादी का प्राईवेट वाहन कार्यालय सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग झालावाड में जनवरी से मई 2025 तक अनुबंधित था, तत्संबंधित भुगतान का बिल स्वीकृत करने के लिये अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हरिओम रावत एवं उक्त कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार देख रहे उप निदेशक महिला एवं बाल विकास अधिकारी झालावाड सत्यनारायण नावरिया द्वारा परिवादी से रिश्वत की मांग की गई थी। रिश्वत नहीं देने की स्थिति में परिवादी के विरूद्व रिकवरी (पुनर्भुगतान) निकाल देने तथा भविष्य में परिवादी का वाहन विभाग में अनुबंधित नही करने की धमकी देकर परेशान कर दस हजार रूपये की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा उप महानिरीक्षक पुलिस श्री आनन्द शर्मा के सुपरविजन तथा एसीबी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में आज श्री अनिष अहमद पुलिस उप अधीक्षक एसीबी कोटा द्वारा ट्रेप कार्यवाही कर आरोपीगण सत्यनारायण नावरिया एवं हरिओम रावत को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
श्री आनन्द शर्मा उप महानिरीक्षक पुलिस के सुपरविजन में आरोपीगण से पूछताछ व कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जावेगा।
20 लाख से अधिक readers/viewers
आप सभी सुधी पाठकों को धन्यवाद
अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क
सन्नी आत्रेय एडिटर, मोबाइल 8107068124