अपनी मांगो के निस्तारण को लेकर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार और बिल्डर्स एसोसिएशन हुए एकजुट,

295

जयपुर 5 अप्रैल 2023।(निक विशेष) लोक निर्माण विभाग के वर्क्स कांट्रैक्टर्स, जयपुर बिल्डर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में राजस्थान से विभिन्न कांट्रेक्टर, समस्याओं के निराकरण एवं मांगों को लेकर जयपुर में जुटे ।

कांट्रेक्टर ने बताया कि जीएसटी काउंसिल की 47 वीं बैठक में सरकारी सरकारी वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट पर जीएसटी स्लैब दर 12% से बढ़ाकर 18% कर दी गई है इसे पुनः 12% किया जाए । साथ ही कहा कि मध्यप्रदेश राज्य में सभी निर्माण कार्यों में एम ओ आर टी एच, एनएचएआई के ठेकों एवं पीएमजीएसवाई के टेंडरों में देश के अन्य राज्यों की भांति राजस्थान राज्य में भी सभी निर्माण कार्यों पर जीएसटी ठेका बिलों पर प्रथक से जोड़कर भुगतान की व्यवस्था लागू हो ।

    इलेक्ट्रिक एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजीनियर संजीव शर्मा ने बताया कि इलेक्ट्रिक एसोसिएशन और अन्य एसोसिएशन ने जयपुर बिल्डर्स एसोसिएशन को समर्थन दिया है ।