कांस्टेबल, शास्त्री नगर,थाना
जयपुर । 9 अगस्त 2025 । (निक क्राइम)ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. जयपुर नगर-प्रथम, जयपुर ईकाई द्वारा शुक्रवार कार्यवाही करते हुये दीपचन्द मीणा कानि. 7340 पुलिस थाना श्रेणी कर्मचारी शास्त्री नगर आयुक्तालय जयपुर एवं आरोपी गुलाम साफवान चतुर्थ श्रेणी न्यायालय अपर सिविल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कम सं. 11, जयपुर महानगर द्वितीय को 400 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए.सी.बी. जयपुर नगर-प्रथम, जयपुर ईकाई को एक शिकायत इस आशय कि मिली कि दीपचन्द मीणा कानि. 7340 पुलिस थाना शास्त्री नगर, आयुक्तालय जयपुर द्वारा परिवादी को मोचन आदेश (रिलिज ऑर्डर) देने की की ऐवज में 600 रूपये रिश्वत राशि की मांग की जाकर परिवादी को परेशान किया जा रहा है।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीजिस पर श्री आनन्द शर्मा, उप महानिरीक्षक पुलिस-द्वितीय के सुपरविजन में श्री भूपेन्द्र, अति. पुलिस अधीक्षक, ए.सी.बी. जयपुर नगर-प्रथम, जयपुर के नेतृत्व में शुक्रवार को मय श्री नीरज गुरनानी, उप अधीक्षक पुलिस एवं अन्य के ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी दीपचन्द मीणा कानि. 7340 पुलिस थाना शास्त्री नगर, आयुक्तालय जयपुर एवं आरोपी गुलाम साफवान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी न्यायालय अपर सिविल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कम सं. 11. जयपुर महानगर द्वितीय को परिवादी से 400 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
आज की रिपोर्ट
20 लाख 8 हजार से अधिक readers/ viewers
आप सभी सुधी पाठकों को धन्यवादअपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करे
सन्नी आत्रेय एडिटर, मोब,8107068124