टीम थाना जालपुरा की कार्यवाही,,क्लोन कार के षड्यन्त्र मे शामिल CAR 24 कंपनी कर्मचारी गिरफ्तार कंपनी कर्मचारी ने वाहन की मूल आर.सी के बिना कार के दस्तावेजो के किया था वेरिफाई,,

204

जयपुर 7 जून 2025 (निक क्राइम) राशि डोगरा डूडी पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया की दिनांक 12.01.2024 को परिवादी इकबाल चौहान ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी स्विट डिजायर कार नम्बर RJ-45-CF-9492 की क्लोन ब तैयार कर मेरे फर्जी आधार कार्ड व पेन कार्ड बनाकर मेरी कार का रजिस्ट्रेशन महेश मुलानी के नाम जारी कवाकर कर मेरे साथ धोखाध कारित की है जबकि मेरी कार मेरे घर पर खड़ी है व अन्य दुसरी कार को महेश मुलानी चला रहा है। आदि पर मु.न. 16/2024 धारा 42 467, 468, 471,482,486,120बी आईपीसी दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी जालूपुरा जयपुर उत्तर द्वारा प्रारम्भ किया गया।

मुल्जिमान की तलाश व त्वरित कार्यवाही हेतु बजरंग सिंह अति. पुलिस उपायुक्त (द्वितीय) जयपुर उत्तर के निर्देशन मे अनुपसिंह सहायक पुलिस आयुक्त वृत कोतवाली जयपुर उत्तर के पर्यवेक्षण मे हवासिंह मंगावा पु.नि. थानाधिकारी जालूपुरा द्वारा कि जा रहा था अनुसंधान से सामने आया कि आरोपीगण शफीक अब्बासी, इकबाल खान, नौशाद अली पुरु उर्फ भूपेन्द्र सिंह ने फरीदाब से कार नम्बर HR-51-PH-3139, ZOOM कार रेन्टल कंपनी से श्री संजय श्रीवास्तव का कार को किराये पर लेकर उक्त वाहन के इंज व चैचिस नम्बर को मिटाकर उस पर परिवादी की कार के इंजन व चैचिस नम्बर गुदाकर परिवादी के फर्जी व कूट रचित दस्तावेज तैयार-CAR 24 कंपनी को बिना मूल आरसी के बेचान कर दिया तथा CAR 24 कंपनी ने उक्त वाहन को The Auto Car World के मालि रोहित गोगना के मार्फत महेश मुलानी को बेचान कर आर.टी.ओ जयपुर से महेश मुलानी के नाम रजिस्टर्ड करवा दिया।

    प्रकरण अनुसंधान से क्लोन कार के खरीद फरोख्त में उक्त आरोपीगणो से मिलीभगत करने वाले CAR 24 कंपनी के कर्मचारी अंकित रान कुन्दन बिष्ठ, ललित सिंह की तलाश हेतु थानाधिकारी के नेतृत्व मे बनवारी लाल सहायक उपनिरीक्ष व सतवीर कानि न.119 की एक विशेष टीम गठन किया गया गठित टीम द्वारा दिल्ली से CAR 24 कंपनी की QC टीम कर्मचारी अंकित रावत को बाद अनुसंध गिरफ्तार किया गया मुल्जिम से विस्तृत अनुसंधान जारी है।

    गिरफ्तार आरोपियो का नाम पता,,

    अंकित रावत पुत्र पदमेन्द्र सिंह जाति रावत उम्र 26 साल निवासी RZ 80 E ब्लाक गली नम्बर 06 रोशन विहार नजबन पुलिस थाना छावला जिला द्वारका नई दिल्ली हाल QC टीम कर्मचारी CAR 24 कंपनी।

    आज 7 जून की रिपोर्ट

    19 लाख 45 हजार से अधिक READERS VIEWERS सभी सुधी पाठकों को धन्यवाद

    अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें
    SUNNY ATREY CHIEF EDITOR
    मोबाइल 8107068124 पर