महेश नगर थाना क्षेत्र,करतारपुरा नाले पर चल रहा जुआ सट्टा बंद,, SHO महेश नगर को साधुवाद, धन्यवाद

128

जयपुर 6 june 2025। (निक क्राइम) जैसा कि ज्ञात हो हमारे दैनिक सांध्य दिव्य राष्ट्र पर हमने 3 दिन पहले करतारपुर नाले पर चल रहे जुआ सट्टा की खबर को प्रमुखता से उठाया था उस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए महेश नगर थाने ने उसे बंद करा दिया और आज की ताजा तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि करतारपुर नाला, सार्वजनिक शौचालय के बाहर चलने वाला सट्टा जो अब बंद हो चुका है।

सांध्य दिव्य राष्ट्र के एडिटर सन्नी आत्रेय का कहना है की राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक आदि या अन्य कवरेज के दौरान अगर किसी भी क्षेत्र में कुछ भी अवांछित गतिविधियां नजर आती है तो उसको हम अपने अखबार में प्रकाशित करके संबंधित थाना क्षेत्र थाना अधिकारी और संबंधित महकमें के आला अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पहुंचा देते हैं।
शेष हमारी किसी से प्रति भी व्यक्तिगत दुर्भावना नहीं होती ना होगी हम बस अपना कार्य करते हैं।

    जहां तक महेश नगर थाना क्षेत्र का सवाल है हम इस कार्रवाई के लिए थाना अधिकारी गुंजन जी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं ।

    19 लाख 42 हजार से अधिक READERS VIEWERS सभी सुधी पाठकों को धन्यवाद

    अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें
    SUNNY ATREY CHIEF EDITOR
    मोबाइल 8107068124 पर