जयपुर 4 जून 2025। (निक क्राइम) दिनांक 04.06.2025 बुधवार को ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर सीकर ईकाई द्वारा आज कार्रवाई करते हुये श्री मुकेश कुमार रेन्जर, कार्यालय क्षेत्रिय वन अधिकारी खेतडी, जिला झुंझुनूं को परिवादी की लकड़ी की गाडी नहीं पकड़ने तथा उसको बिना कोई रोकटोक के चलने देने की एवज में परिवादी से 10000 रूपये मंथली के रूप में बतौर रिश्वत की मांग करने तथा मांग के अनुसरण में आज दिनांक 04.06.2025 को परिवादी से 10,000 रूपये बतौर रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री डॉ० रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की सीकर ईकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी लकड़ी की गाडी को नहीं पकड़ने की एवज में आरोपी श्री मुकेश कुमार रेन्जर, कार्यालय क्षेत्रिय वन अधिकारी खेतडी, जिला झुंझुनूं द्वारा 10,000 रूपये मंथली के रूप में रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी के सुपरवीजन में एसीबी की सीकर ईकाई के विजय कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज श्री सुभाष मील पुलिस निरीक्षक द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्रवाई करते हुये आरोपी श्री मुकेश कुमार रेन्जर, कार्यालय क्षेत्रिय वन अधिकारी खेतडी, जिला झुंझुनूं को परिवादी से 10,000 रूपये मंथली के रूप में बतौर रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है।एसीबी के उपमहानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी के सुपरविजन में आरोपी रेन्जर से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
आज 4 जून की रिपोर्ट
19 लाख 42 हजार से अधिक READERS VIEWERS सभी सुधी पाठकों को धन्यवाद
अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें
SUNNY ATREY CHIEF EDITOR
मोबाइल 8107068124 पर