अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर बजरंग सिंह शेखावत
जयपुर 23 सितंबर 2024 । (निक क्राइम) विद्याधर नगर थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस जानकारी के अनुसार कुछ युवक जब्त की गई गाय उपायुक्त पशु प्रबंधन नगर निगम ग्रेटर जयपुर के कब्जे से छुड़ाकर अपने साथ ले गए थे। निगम से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार युवकों को पकडा है और वहीं अन्य की तलाश की जा रही हैं।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस थाने में विधाधर नगर उपायुक्त पशु प्रबंधन नगर निगम ग्रेटर जयपुर रजनी माधीवाल ने मामला दर्ज कराया है कि नगर निगम ग्रेटर की पशु प्रबंधन शाखा द्वारा बेसहारा ,आश्रयहीन पशुओं, गाय, सांड इत्यादि को पकड़कर सुरक्षित हिंगोनिया गौशाला पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था। तभी अचानक आधा दर्जन बाइक वालों ने अम्बाबाड़ी शोपिंग सेंटर मंदिर मोड सुन्दर नगर राजीव नगर में मेरी गाड़ी का पीछा करके घेर लिया।
कई बार जान से मारने की धमकियां देते रहे। साथ गाली गलोच करते रहे। मेरे कर्मचारियों तथा ठेकेदार के लोगों को काम नहीं करने दिया। गायों को मारते-पीटते हुए ले गए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकियां देने लगे। इस पर मामला दर्ज कर उनके संभावित स्थानों पर दबिश मारते हुए सन्नी (37) उर्फ जावेद घोषी निवासी गोविन्द देव कालोनी चौगान स्टेडियम के पीछे पुलिस थाना कोतवाली जयपुर, शुभम उर्फ सुब्बी (27) पुत्र औमप्रकाश निवासी गोविन्द देव कालोनी चौगान स्टेडियम के पीछे पुलिस थाना कोतवाली जयपुर, इरशाद उर्फ इशाक घोषी (32) पुत्र चांद घोषी निवासी अंकड़ो का रास्ता किशन पोल बाजारा थाना कोतवाली जयपुर और इमरान घोषी (35) पुत्र अकबर घोषी निवासी आंकडो का रास्ता किशनपोल बाजार पुलिस थाना कोतवाली जयपुर को को गिरफ्तार किया। अन्य युवको की तलाश की जा रही हैं।
आज की रिपोर्ट
15 लाख 70 हजार के करीब Readers/Virwers
आप सभी का बहुत आभार
अपनी खबर और समस्या के लिए संपर्क करें।
सन्नी आत्रेय, प्रधान संपादक मोबाइल 8107068124 पर



















