मानसरोवर में 157 किलो घी किया गया सीज,, होली के त्यौहार पर शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत कार्यवाही,,

302

जयपुर द्वितीय। 20 मार्च 2024। (निक स्वास्थ्य) आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर द्वारा होली के त्यौहार पर शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत श्रीमान इकबाल खान आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया के निर्देशन में बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के विभिन्न दलों द्वारा क्षेत्र में निरीक्षण एवं खाद्य नमूनीकरण की कार्रवाई की गई।

जिसमें मेसर्स केला देवी डिस्ट्रीब्यूटर्स की दुकान से गोपीश्री घी का नमूना लेकर 157 किलोग्र घी सीज किया गया। इसके अलावा मैसेज राधेश्याम अग्रवाल बिग शॉप मांग्यवास से खुली हल्दी पाउडर का एक नमूना, बस्सी से कानपुरी लड्डू , केसर बर्फी और केसर बाटी, सांगानेर से मिल्क केक और मिश्री मावा मिठाई जांच हेतु लिया गया, जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

    इस प्रकार त्यौहारी सीजन में इस विशेष अभियान के तहत मिलावटखॊरी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने एवं आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु रोज इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी l इन समस्त कार्रवाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय के खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार सिंधी, रमेश चंद यादव, अवधेश गुप्ता, राजेश कुमार नागर और नंदकिशोर कुमावत शामिल रहे l