साइबर हैकाथॉन 1.0 : बुधवार को, दो दिनों में होंगे 17 सेशन्स

211

जयपुर 16 जनवरी। राजस्थान पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को राजस्थान अंतरराष्ट्रीय केंद्र में दो दिवसीय साइबर हैकाथॉन 1.0 आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम विशिष्ट अतिथि होंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद कुमार, डीजीपी श्री यू आर साहू सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गण भी मौजूद रहेंगे।
डीजी साइबर क्राइम, एससीआरबी एवं तकनीकी सेवाएं डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि बुधवार व गुरुवार को आयोजित साइबर हैकाथॉन में एक-एक घण्टे के कुल 17 सेशन्स होंगे। यह सेशन झालाना स्थित अंतरराष्ट्रीय केंद्र के मुख्य ऑडिटोरियम एवं मिनी ऑडिटोरियम फर्स्ट में होंगे। पहले दिन कुल 7 सेशन और दूसरे दिन 10 सेशन होंगे।


*उद्घाटन के उपरांत होंगे 7 सेशन*

डीजी श्री मेहरड़ा ने बताया कि बुधवार को मुख्य ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री एवं गृह राज्य मंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद पहले सेशन पुलिसिंग में उभरती प्रौद्योगिकियाँ पर रिटायर्ड डीजीपी श्री जयंथ मुरली व दूसरे सेशन साइबर क्राइम अवेयरनेस में मीडिया की भूमिका पर लल्लनटॉप के फाउंडर एडिटर सौरभ द्विवेदी एवं मीडिया पैनल वक्ता होंगे। इस ऑडिटोरियम में शाम 7 से लेकर 10:30 बजे तक कबीर कैफे बैंड द्वारा बैंड शो प्रस्तुत किया जाएगा।
मिनी ऑडिटोरियम में तीसरा सेशन दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग, साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए एआई व एमआई का उपयोग पर असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल सिविल सर्वेंट गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया नवीन जाखड़, चौथा सेशन पुलिस विभाग में सिलोड ऐप डेवलपमेन्ट पर सेनपाइपर टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर गौरव सेंगर, पांचवा सेशन महिलाओं और बच्चों की तस्करी में इंटरनेट का दुरुपयोग और जांच एवं रोकथाम में इंटरनेट का उपयोग पर आईपीएस रवीना त्यागी और एसपी बीकानेर तेजस्वनी गौतम, छठा सेशन राजस्थान स्टार्टअप इकोसिस्टम एंड पॉलिसी पर डीओआईटी कमिश्नर इंद्रजीत सिंह एवं सातवां सेशन स्टार्टअप में चुनौतियाँ और सफलता पर असर्ट एआई के को-फाउंडर नितिन जैन वक्ता होंगे।

*गुरुवार को होंगे 10 सेशन*

    गुरुवार को मुख्य ऑडिटोरियम एवं मिनी ऑडिटोरियम में 1-1 घण्टे के पांच-पांच सेशन होंगे। सेशन की समाप्ति के पश्चात शाम 5:00 बजे से 8:00 तक हैकाथॉन समापन व विजेताओं की घोषणा समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री कलराज मिश्र, विशिष्ट अतिथि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, डीजीपी श्री यू आर साहू, डीजी श्री रविप्रकाश मेहरडा एवं एडीजी श्री संजय अग्रवाल शामिल होंगे।

    *मुख्य ऑडिटोरियम में पांच सेशन*

    पहला सेशनएक सफल स्टार्टअप के निर्माण में टेक के महत्व पर कार देखो के को-फाउंडर अनुराग जैन, डाटा इंफोसिस के फाउंडर अजय दत्ता व अस्सोचम स्टार्टअप काउंसिल के अध्यक्ष परेश गुप्ता, दूसरा सेशन स्टार्टअप में इनक्यूबेशन एंड एक्सेलरेशन पर स्टार्टअप चौपाल के फाउंडर सुमित श्रीवास्तव, एसीआइसी- वीजीयू के सीईओ गौरव शर्मा, एवीपी, एआइसी बनस्थली विद्यापीठ की लतिका धूरियां व इंनोव्हेर की फाउंडर श्वेता चौधरी, तीसरा सेशन सफल होने के लिए आवश्यक कौशल और काम कैसे शुरू करें पर ऑरिग आईटी कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर सेल्स दिव्या तेला व रेज़ पावर इंफ्रा के डायरेक्टर पवन शर्मा, चौथा सेशन स्टार्टअप्स में साइबर मुद्दे पर स्टॉक हीरो के को फाउंडर कुश बीजल व ऑन ग्रिड के एसोसिएट डायरेक्टर मुकुल सिरोही तथा पांचवा सेशन पैसों की व्यवस्था पर डेक्सटर कैपिटल के फाउंडर देवेंद्र अग्रवाल वक्ता होंगे।

    *मिनी ऑडिटोरियम के पांच सेशन*

    छठा सेशन ड्रोन में सवर्म और एआई प्रौद्योगिकी पर बोट लैब की फाउंडर सरिता अहलावत, सातवां सेशन यातायात और पार्किंग समस्या के समाधान पर पार्क मेट के फाउंडर धनंजय भारद्वाज, आठवां सेशन क्रिप्टोकरेंसी की धोखाधड़ीपूर्ण गतिविधियाँ पर क्रिस्टल ब्लाकचैन के इंटेलिजेंस रिसर्चर श्री रजत अहलावत, नवां सेशन साइबर अपराध का पता लगाने के लिए एम.एल पर पिनाका टेक्नोलॉजी के फाउंडर साई कृष्णा तथा दसवां सेशन डीप फेक का नैतिक उपयोग पर seisei.ai के फाउंडर एवं सीओ रजत चौधरी एवं म हेड जोरावर सिंह तथा सिलेबल टेक्नोलॉजी की सीनियर डाटा साइंटिस्ट जय सटीजा वक्ता होंगे।