वह काटा वह मारा के साथ पौष बड़ा,भोजन प्रसादी से सजेगी पिंक सिटी प्रेस क्लब की छत, पतंगोत्सव – 23, हैप्पी मकर संक्रांति,

    695

    जयपुर 13 जनवरी 2023।(निक विशेष) परम्परा को कायम रखते हुए पिंक सिटी प्रेस क्लब की ओर से मकर संक्रांति 14 जनवरी 2023 शनिवार को ‘पतंगोत्सव’ और पौषबडे का आयोजन होगा।

    संक्रांति के कार्यक्रम के बारे में मुकेश मीणा अध्यक्ष, रघुवीर जांगिड़ महासचिव ने बताया की सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक होगा इसका आयोजन,

      समस्त कार्यकारिणी का आह्वान आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।