अभिनेता अंजनी कुमार अर्से बाद इंडस्ट्री में सक्रिय,,

885

मुम्बई,2 अक्टूवर 2022।(एजेंसी) धारावाहिक मैला आँचल एवं फ़िल्म गंगाजल में बेहत्तर अदा के जरिये सुर्खियों में आये अभिनेता अंजनी कुमार अर्से बाद इंडस्ट्री में फिर से सक्रिय हो गए हैं।
कलाकार अंजनी इन दिनों मधु मुंजल आर्ट्स की ओर से मैथिली भाषा में हो रही गीतों की शूटिंग में मुम्बई के बोईसर में व्यस्त हैं।

दो गीतों की शूटिंग हो गयी है और आठ गीतों की शूटिंग चल रही है।जहां मैथिली के सुपर स्टार ललितेश झा ने भी अभिनय के साथ गीत गाए हैं।इसके निर्देशक धीरेंद्र झा हैं।

    इस शूटिंग में संगीतकार सुनील पवन हैं एवं गीतकारों में अरविन्द अक्कू,चंद्रमणि,
    प्रभाकर एवं श्रवण हैं।इसके छायाकार अभय राज तिवारी हैं।नृत्य निर्देशक सुदामा,रूप सज्जा अजय एवं परिधान कंट्रोलर श्री राधे राधे हैं।एल.एस।