जयपुर 11 अगस्त 2022।(निक सामाजिक) अमृत ग्रुप अध्यक्ष राजन सरदार ने परिवार के साथ राखी का त्योहार मनाया।
राखी बँधवाते हुए राजन सरदार ने प्रेम और सौहार्द के इस पावन अवसर पर सभी के लिए मंगल कामना की।
परिवारजन में गीता देवी,यशवंत सिंह, दिविशा, जितेन्द्र, वानी,जानवी,किशन सिंह,मीना,महक तेजवानी, मलिंगा, शनाया,पीयु,लक्की,भविषा,भाविक व समस्त अमृत ग्रुप मौजूद रहा।

















