श्री कल्याण जी डिग्गी पुरी की लक्खी पदयात्रा कल 3 अगस्त को,, सुगम यातायात की व्यवस्था बनाए रखने का रूट प्लान,,

632

जयपुर 2 अगस्त 2022।(निक ट्रैफिक) 3 अगस्त को श्री कल्याण जी डिग्गी पुरी की लक्खी पदयात्रा श्री तारकेश्वर मंदिर से सुबह 9:00 बजे रवाना होगी। यह पदयात्रा न्यू गेट रामनिवास बाग, गणेश जी मंदिर, तख्तेशाही रोड, रामबाग सर्किल, टोंक फटक टोंक रोड से सांगानेर पुलिया के नीचे से होते हुए सांगानेर कस्बा, चोरडिया पेट्रोल पंप, टूटी पुलिया मदरामपुरा के बालाजी,फागी चौसाला पहुंचेगी वहां रात्रि विश्राम के बाद दिग्गी श्री कल्याण जी के लिए प्रस्थान करेगी। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।

पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद कृष्णिया ने जानकारी दी की यातायात की सुगम एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु उचित व्यवस्था की गई है

    पदयात्रा के दौरान टोंक रोड एवं जेएलएन मार्ग पर चलने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्जन कर निकाला जाएगा।
    डिग्गी मालपुरा की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात को मालपुरा रोड मुहाना मंडी किराया से डायवर्ट कर मुहाना मंडी विजयपथ रोड होते हुए b2b बाईपास से निकाला जाएगा।
    टोंक की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार इंडिया गेट, टोंक रोड रीको सर्किल नारायण हृदयालय, अक्षय पात्र 7 नंबर बस स्टैंड जगतपुरा होते हुए निकाला जाएगा।
    b2b बाईपास की तरफ से टोंक रोड जाने वाले सामान्य यातायात को जवाहर सर्किल हनुमान किराया जगतपुरा पुलिया नंबर 7 बस स्टैंड इंडिया गेट होते हुए निकाला जाएगा पदयात्रा के मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।