प्रबंध कार्यकारिणी पहले दिन से ही एक्शन मोड़ पर,, सदस्यों की सुविधाओं पर लगा रही है ध्यान,, इसी क्रम में पिंकसिटी प्रेस क्लब में दो दिवसीय बहुउद्देेशीय प्रमाण-पत्र शिविर 10 मई से,

612

जयपुर, 09 मई 2022।(निक विशेष)पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब सदस्यों एवं उनके परिजनों के लिए 10 एवं 11 मई को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जनआधार कार्ड, मूल निवास,ईडब्लूएस प्रमाण-पत्र, चिंरजीवी योजना एवं सहित अनेक प्रमाण-पत्र को बनाने का शिविर आयोजित किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि शिविर में जन आधार कार्ड, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र, ड्राईविंग लर्निंग लाइसेंस, मूल निवास, जाति प्रमाण-पत्र, पुलिस वेरिफिकेशन, जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण्-पत्र एवं पासपोर्ट बनाने का शिविर लगाया जाएगा।

क्लब महासचिव रघुवीर जांगिड़ ने बताया कि जन आधार कार्ड के लिए परिवार के सदस्यों की नवीनतम पासपोर्ट साइज की फोटो, सभी सदस्यों का आधार कार्ड, राशन कार्ड की प्रति, परिवार की आय का प्रमाण-पत्र, महिला मुखिया की बैंक पास बुक। यदि जन आधार कार्ड है अन्य दस्तावेज बनाने है इसके लिए आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, राशन कार्ड, पहचान पत्र, बैंक पास बुक, विद्युत बिल/पानी बिल, 10वीं मार्कसीट, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स की आवश्यकता रहेगी। मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र के लिए 10 साल की राजस्थान की नागरिकता आवश्यक है। दस्तावेजों की प्रक्रिया शुल्क, टोकन शुल्क पूर्व में निर्धारित नियमानुसार होगा।