प्राचीन शिव मंदिर श्याम पुरी झोटवाड़ा में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रथम दिन स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज के सानिध्य में निकाली गई,, भव्य कलश यात्रा,

626

जयपुर 2 मार्च 2022।(निक धार्मिक) झोटवाड़ा की श्याम पुरी कॉलोनी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा एवं देवताओं का नगर भ्रमण स्वामी बाललमुकुंदचार्य महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ!
इस शुभअवसर पर प्रात 10:15 बजे कलश पूजन हवन गुरु वंदन कर स्वामी श्री बालमुकुंदचार्य महाराज को माला साफा शॉल ओढाकर स्वागत किया

तत्पश्चात गाजे- बाजे के साथ महिलाएं मंगल गान करते हुए शिव मंदिर पथ नंबर 1 से कलश लेकर नाचती गाती प्राचीन शिव मंदिर पथ नंबर 4 पहुंची!
आचार्य पंडित श्री राम पहाड़िया एवं समिति के अध्यक्ष बजरंग सिंह कुमावत पूर्व पार्षद ने बताया कि कल गुरुवार 3 मार्च को मंदिर प्रांगण में प्रातः 8:15 बजे से पूजन-अर्चन वास एवं हवन पाठ का आयोजन किया जाएगा!

    4 मार्च शुक्रवार को प्रातः 7:00 बजे से भगवान का महाअभिषेक एवं दोपहर 12:15 बजे प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन की पूर्णाहुति होगी साय॑ काल 5 बजे महाप्रसादी एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा!
    इस अवसर पर मुख्य यजमान बृजमोहन ड॑गायच, भंवरलाल खटोड़, बाबू लाल यादव ,रामदास सेठी बोद्धो लाल जांगिड़, मुकेश कुमार, घनश्याम कुमावत, सूरजमल शर्मा, प्रेम रावत, अशोक कुमावत, घनश्याम दास तांबी, पार्षद प्रत्याशी अजय सैनी, रामचंद्र यादव, राजकुमार कुमावत, दिनेश शर्मा, गोपाल लाल देवनदा, पुरुषोत्तम शर्मा, पुष्पेंद्र शास्त्री, मंदिर पुजारी पंडित मनोज शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग एवं कॉलोनी वासी शामिल हुए!