जयपुर 2 मार्च 2022।(निक राजनीतिक) नगर निगम ग्रेटर वार्ड नं 132 में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पर औषधि संकल्प यात्रा निकाली गई जिसमें क्षेत्रीय पार्षद ममता देवी महावर ने फीता काटकर संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया जिसमें जन औषधि केंद्र के मुख्य संचालक शैलाभ अरोड़ा एवं पवन अरोड़ा एवं पीएम बी आई अधिकारी अराफात अली ने क्षेत्रीय पार्षद को गुलदस्ता वे शॉल उड़ाकर उनका स्वागत किया साथ ही पार्षद पति धनराज महावर का साफा बांधकर उनका स्वागत किया
इस मौके पर नंदलाल शर्मा धनराज सिसोदिया सतिश सैन विक्रम सिंह राठौड़ सोहन सिंह सज्जन सिंह भाटी गिरवर सिंह ओमकार सैनी तिलोक महावर मुकेश प्रजापत बद्री महावर कमल पंजाबी धर्मचंद अरुण सोनवाल मोहब्बत सिंह गणेश सिसोदिया सूरज वार्ड 132 के स्वास्थ्य निरीक्षक बलराज मौजूद रहे

















