दौसा आगार के मुख्य प्रबंधक द्वारा कर्मचारी से मारपीट के प्रयास के खिलाफ भरतपुर क्षेत्र और जयपुर क्षेत्र की इकाइयों के रोडवेज कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन – दौसा आगार मुख्य प्रबंधक विन्तेश मीणा को निलंबित करने की मांग,,

766

जयपुर 21 फरवरी 2022।(निक विशेष) दौसा आगार के मुख्य प्रबंधक श्रीमती विन्तेश मीणा द्वारा दिनांक 18 फरवरी 2022 शुक्रवार को श्री रणजीत सिंह सोलंकी वरिष्ठ सहायक को अपने कक्ष में बुलाकर लोहे की रॉड से मारने के लिए झपटने व कर्मचारी द्वारा भागकर जान बचाने की घटना से रोडवेज कर्मचारियों में व्याप्त आक्रोश के चलते सोमवार को दौसा, भरतपुर, अलवर, हिंडौन, धौलपुर, तिजारा एवं कोटपूतली में विरोध प्रदर्शन के साथ ही जयपुर के विद्याधर, डीलक्स, सीबीएस, जयपुर, वैशाली नगर आगार के कर्मचारियों ने रोडवेज मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया ।
राजस्थान स्टेट रोडवेज एंप्लाइज यूनियन के नेतृत्व में किए गए विरोध प्रदर्शनों में श्रीमती विन्तेश मीणा को निलंबित कर उनका मुख्यावास दौसा से दूरस्थ करने तथा उनके विरुद्ध पूर्व की शिकायतों सहित सभी अनियमितताओं तथा मारपीट की हरकतों की निष्पक्ष प्रभावी जांच कराने की मांग की गई ।

जयपुर में रोडवेज मुख्यालय पर प्रदर्शन के बाद यूनियन की जयपुर क्षेत्र समिति के 6 सदस्य प्रतिनिधि मंडल द्वारा यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एम एल यादव एवं मुख्य संगठन सचिव हर गोविंद शर्मा के नेतृत्व में कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) जगदीश प्रसाद बुनकर से भेंट कर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के निमित्त ज्ञापन सौंपा ।

    कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) ने यूनियन के ज्ञापन पर शीघ्र कार्रवाई का विश्वास दिलाया ।