अखिल भारतीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में उपविजेता रही राजस्थान पुलिस टीम का पुलिस मुख्यालय में अभिनंदन,,,

454

जयपुर,16 नवम्बर 2021।(निक खेल)राजस्थान पुलिस टीम ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 9 से 13 नवम्बर, 2021 तक आयोजित दसवीं अखिल भारतीय पुलिस तीरदांजी प्रतियोगिता -2021 में 6 स्वर्ण, 1 रजत एवं 4 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक जीतकर उपविजेता ट्रॉफी जीत ली।

महानिदेशक पुलिस, राजस्थान एम.एल. लाठर एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आर्म्ड बटालियन्स एवं मुख्य खेल अधिकारी, राजस्थान पुलिस जंगा श्रीनिवास राव ने राजस्थान पुलिस तीरंदाजी टीम का मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में अभिनंदन किया । उन्होंने प्रतियोगिता में उपविजेता ट्रॉफी एवं पदक जीतने पर राजस्थान पुलिस तीरंदाजी टीम को शुभकामनाए दी एवं उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना की। दसवीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों के प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार को महानिदेशक पुलिस, राजस्थान लाठर तथा एडीजी जंगा को प्रतियोगिता में प्राप्त उप-विजेता ट्रॉफी प्रदर्शित की एवं प्रतियोगिता में किए प्रदर्शन के सम्बन्ध में जानकारी दी।

    मुख्य खेल अधिकारी जंगा ने बताया कि प्रतियोगिता में आरपीएस श्री रजत चौहान को कम्पाउण्ड पुरूष वर्ग में सर्वेश्रेष्ट तीरदांज (बेस्ट आर्चर) तथा महिला कॉन्स्टेबल श्रीमती मीना चतुर्वेदी को रिकर्व महिला वर्ग में सर्वेश्रेष्ट तीरदांज (बेस्ट आर्चर) घोषित किया गया। प्रतियोगिता में रजत चौहान, मीना चतुर्वेदी, सर्वेश पारीक, प्रवीण कुमार, रवि शर्मा, दीपमाला, मुनियां माली, सुप्यार, प्रियंका, सुरेन्द्र सिंह, प्राची सिंह ने पदक प्राप्त किये है। वर्तमान में ये सभी खिलाड़ी पाँचवीं बटालियन, आरएसी, जयपुर के नियन्त्रण में खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
    ———-