समाजसेवी जेपी बुनकर ने लौटाया महंगा चश्मा,,मानवता की उजली तस्वीर,,

986

जयपुर 23 जून 2021।(निक सामाजिक) गुलाबी नगर, हरमाड़ा निवासी समाजसेवी जयप्रकाश बुनकर सदस्यत बाइक टैक्सी ड्राइवर यूनियन ऑफ राजस्थान जो रक्तदान शिविर, पौधरोपण, परिंडा अभियान, फुटपाथ क्लासेस, सबको खाना-सबको शिक्षा विभिन्न सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए।

जो एक बाइक टैक्सी ड्राइवर भी है सोमवार को जब एक सवारी को उनके निवास स्थान पर छोड़ा तो सवारी का महंगा चश्मा जो हेलमेट में ही रह गया था, जिसे आज सवारी नितिन को वापस लौटकर ईमानदारी का परिचय दिया । सवारी नितिन द्वारा सम्पूर्ण बाइक टेक्सी ड्राइवर यूनियन ऑफ राजस्थान को धन्यवाद कहा ।