महर्षि दधीचि रोटी बैंक का जरुरतमंदों व बेजुबानों की सेवा का कार्य जारी,,

1144

जयपुर 20 मई 2021।(निक सामाजिक) वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने में हर भारतीय अपने अपने स्तर पर योगदान दे रहा है वहीँ महर्षि दधीचि रोटी बैंक के द्वारा इस आपातकाल में असहाय व जरूरतमंद लोगो के लिए भोजन राशन आदि की व्यवस्था की जा रही है। महर्षि दधीचि रोटी बैंक के संयोजक विनोद दाधीच ने बताया कि संस्था द्वारा लोकडाउन की शुरुआत से ही नियमित रूप से आम जन के लिए भोजन, राशन के अलावा बेजुबान जानवरों गाय, कबूतरों, कुत्तों, व बंदरों के लिए भी दाना पानी व भोजन की व्यवस्था की जा रही है।

टीम के सहयोगी पवन शर्मा ने बताया कि बैंक द्वारा यह कार्यक्रम लगातार किए जा रहे हैं। लोक डाउन में यह क्रम उनकी दिनचर्या का अनिवार्य अंग बन गया है। स्वयं भोजन करने से पहले वे बेसहारा जानवरों की भूख मिटातें हैं । साथ ही आज गलता तीर्थ क्षेत्र में बंदर, गाय आदि को रोटी व खीरा केले तरबूज आदि खिलाया गया साथ ही इस आयोजन में समाजसेवी किशोर गंगलानी का भी सहयोग रहा।