एडवोकेट हरी किशन तिवारी लगभग महीने भर से मास्क सैनिटाइजर बांटने के बाद अब जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरित कर रहे हैं,,

1133

जयपुर 18 मई 2021।(निक सामाजिक) एडवोकेट हरी किशन तिवारी ने बताया कि 35 दिन मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण करने के बाद अब अपने कार्यालय से रोजाना सब्जी और आटा पिछले 5 दिनों से वितरित किया जा रहा है।
जरूरतमंद लोग कार्यालय पर अपने आप आ जाते हैं उन्हें सूखा राशन सम्मान के साथ वितरित किया जाता है,और 5:00 बजे तक नगर कोरोना सहायता केंद्र जयपुर के कार्यालय पर सेवाएं दी जाती है।

एडवोकेट हरी किशन तिवारी उपाध्यक्ष जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी एवं टीम द्वारा उक्त कार्य निरंतर जारी है।