अंकल आज मेरा जन्मदिन है मुझे केक चाहिए,, झोटवाड़ा थाना इंचार्ज विक्रम सिंह राठौड़ ने जब यह बाल मनुहार सुनी तो उन्होंने बच्चे के घर केक पहुंचा कर खुशियों की सौगात दी,,

6718

जयपुर 3 मई 2021।(निक सामाजिक)झोटवाड़ा थाने के अंतर्गत रहने वाले एक बालक हार्दिक शर्मा अपने जन्मदिन पर केक नहीं मिलने से उदास थे क्योंकि अभी बाजार पूरी तरह बंद है ।
उसी समय हार्दिक शर्मा ने झोटवाड़ा थाना इंचार्ज विक्रम सिंह राठौड़ को फोन लगा दिया और कहा कि आज मेरा जन्मदिन है मुझे केक नहीं मिल रहा अंकल आप प्लीज केक का इंतजाम करवा दें ।

विक्रम सिंह राठौड़ ने बाल मनुहार सुनते ही एएसआई बजरंग लाल शर्मा के हाथों केक भिजवाया। झोटवाड़ा पुलिस जब केक लेकर बच्चे के घर पहुंची तो खुशी का ठिकाना नहीं था ।
बच्चे के माता-पिता ने कांस्टेबल मुकुट बिहारी,सुमेर सिंह आनंद आदि पुलिसकर्मियों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन खुशी-खुशी मनाया।

    सच को सच व गलत को गलत दिखाता है न्यूइन्डिया खबर,