जयपुर नगर निगम ग्रेटर वार्ड 33 में वार्ड पार्षद रेखा कूलवाल एवं खंडेलवाल वैश्य समाज संस्था झोटवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया,,, श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज की उपस्थिति रही शोभनीय,,

1510

जयपुर 24 अप्रैल 2021।(निक सामाजिक)कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा वैक्सीनेशन लगाया जा रहा है। आज इस कड़ी में जयपुर नगर निगम ग्रेटर वार्ड 33 मैं वार्ड पार्षद रेखा कूलवाल एवं खंडेलवाल वैश्य समाज संस्था झोटवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में झोटवाड़ा पंखा कांटा पर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया इस आयोजन में स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम की उपस्थिति रही।
पार्षद रेखा कूलवाल ने बताया कि इस वैक्सीनेशन कैंप में लगभग 400 लोगों ने वैक्सीन का टीका लगवाया।
इस अवसर पर अरविंद कूलवाल ओम प्रकाश कायतवाल, हरिशंकर सेठी सहित समस्त खंडेलवाल समाज संस्थान झोटवाड़ा के पदाधिकारी मौजूद रहे। लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति भारी उत्साह देखा गया।

इस अवसर पर स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को हराने के लिए सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है।