फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल से संपादकीय सलाहकार के रूप में आशुतोष शर्मा की नई पारी शुरू..

1035

जयपुर 23 अप्रैल 2021।(निक विशेष) वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष शर्मा अब फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल के संपादकीय सलाहकार होंगे । 5 साल सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के पद पर सेवा देने के बाद पुनः अपने मूल पेशे पत्रकारिता में वापसी कर रहे आशुतोष राजस्थान के प्रमुख समाचार चैनल 1st India news से अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं।

चैनल हैड जगदीश चन्द्र ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।
आशुतोष शर्मा ने हमेशा की तरह सभी मित्रों कसे पूर्वत सहयोग की आकांक्षा की।
न्यू इंडिया खबर पत्रकारिता जगत के चिर परिचित चेहरे आशुतोष शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।