वीरेंद्र सिंह व मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी,प्रथम, नरोत्तम शर्मा के बीच फिर हुई HOT EXCHANGE, एक दूसरे पर लगाया धमकी का आरोप, जयपुर जिले की 108 एम्बुलेंस सेवा 9 अप्रैल को रहेगी बन्द,,मरीज क्यों खामियाजा भुगते , ध्यान दे सरकार,,

944

जयपुर 6 अप्रैल 2021।(निक विशेष) राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचा री यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि आज मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम द्वारा 108 एम्बुलेंस रामगंज के कर्मचारियो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रह रहे थे उस जगह को खाली करवाने के लिए cmho जयपुर प्रथम द्वारा 5 अप्रैल 2021 को पत्र जारी किया गया था । उसी पत्र के बारे में प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत बात करने गए cmho जयपुर प्रथम नरोत्तम शर्मा से, तो उन्होंने बात करते ही यह जवाब दिया कि हमारी गारंटी है क्या 108 वालो को रहने की जगह देने की । इसलिए आपको वो जगह खाली करनी पड़ेगी इसी बात पर प्रदेशाध्यक्ष द्वारा cmho प्रथम जयपुर नरोत्तम शर्मा को बोला गया कि मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा पत्र जारी किया हुवा है जिसमे 108 एम्बुलेंस कर्मचारियो को मूलभूत सुविधाएं देने का लिखा गया गया उस पर cmho जयपुर प्रथम द्वारा जवाब दिया गया कि उस पत्र को हमने आज समाप्त कर दिया है और आपको जगह खाली करनी पड़ेगी उसके बाद प्रदेशध्यक्ष ने निवेदन किया कि मिशन निदेशक द्वारा जो पत्र जारी हुवा है उसमें संशोधन करवा कर दे देंगे इसी बात पर cmho जयपुर प्रथम नरोत्तम शर्मा भड़क गए और अपनी सीट छोड़कर प्रदेशाध्यक्ष के पीछे दौड़े और रुक रुक आवाज़ लगाई जब प्रदेशाध्यक्ष वापस उनके पास आये तो पुलिस बुलाने की धमकी दी और कहा कि तेरी नेतागिरी नही चलने दूंगा पहले भी कोरोना काल मे तुझे जबरदस्ती coronteen करवा कर तेरी नेतागिरी खत्म की थी और अब भी नही चलने दूंगा मेरा नाम नरोत्तम शर्मा है इस तरह से धमकी और स्वंय के कार्यालय में अपमानित किया है

इसलिए मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम नारतोम शर्मा के खिलाफ मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को शिकायत पत्र दिया है उसके बाद भी यदि मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम नरोत्तम शर्मा यदि इसका स्पष्टीकरण नही देते है तो 9 अप्रैल को जयपुर जिले की सभी 108 एम्बुलेंस सेवा बन्द रहेगी और एम्बुलेंस कर्मचारी मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सेठी कॉलोनी आदर्श नगर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे ।

CMHO प्नथम नरोत्तम शर्मा ने क्या कहा,,

पुरानी डिस्पेंसरी को तोड नयी बिल्डिंग तैयार किए जाने का आदेश आया है हमारे पास, हमनै वह एरिया खाली कराने का पत्र जारी कर दिया है ,शेष आप लोगो की वह जगह स्थाई है इसका कोई करार नियमानुसार है नही फिर भी मैने नैतिकता दिखाते हुए वीरेंद्र सिंह शेखावत को यह कहा की कही ओर जगह आपके पास है तो मै व्यक्तिगत रूप से विभाग मे आपकी बात रखूगा।
जिस पर वीरेंद्र सिंह ने वह जगह नही खाली करने व एम्बुलेंस सेवा बन्द करने की बात कही,,
मैने सिर्फ ऑफिस का माहौल खराब करने पर पुलिस बुलाने की बात कही,,,