कुटासी विश्वविद्यालय, जॉर्जिया और युनिवर्सिटी ऑफ टैकनोलजी , जयपुर के बीच सहयोग का समझौता(एमओयू),,

1016

जयपुर 24 मार्च 2021।(निक शिक्षा)कुटासी विश्वविद्यालय और युनिवर्सिटी ऑफ टैकनोलजी जयपुर क़े बीच व्यापार प्रशासन, पर्यटन प्रबंधन, अर्थशास्त्र और वित्त के क्षेत्र में पारस्परिक रूप से लाभप्रद अंतरराष्ट्रीय सहयोग की सुविधाओं हेतु समझौता(एमओयू) किया गया।
इस एमओयू में छात्रों के लाभ के लिए द्विपक्षीय और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों के भीतर विशेष रुप से अकादमिक कर्मियों, प्रोफेसरों, व्याख्यान या शोधकर्ताओं का आदान-प्रदान किया जायेगा।
इस एमओयू पर कुटासी विश्वविद्यालय कुलाधिसचिव गोच टुबेरिज , समर ज़ारगुनाओ और युनिवर्सिटी ऑफ टैकनोलजी क़े प्रो वाइस चांसलर डॉ अंकित गांधी द्वारा हस्ताक्षर किए गए।

युनिवर्सिटी क़े चेयरमैन प्रेम सुराना एवं वाईस चेयरमैन डॉ अंशु सुराना ने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा इस प्रकार के एमओयू छात्रों एवं शिक्षकों के लाभ के लिए समय समय पर किये जाते हैं