*एक एक्टर की मौत* नाटक के जरिए, सौरभ और सुष्मिता ने अभिनय की बारीकियों के साथ, मानवीय रिश्तो के महत्व को भी दर्शाया,,

907

जयपुर 11 जनवरी (निक कल्चर) जेकेके के रंगायन सभागार में पुलिस अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव व सुष्मिता श्रीवास्तव द्वारा खेला गया नाटक एक एक्टर की मौत।
इस नाटक का निर्देशन सौरभ श्रीवास्तव ने किया नाटक में अक्षय और इरा, दो ऐसे रंगकर्मियों की कहानी है,जिसमें बताया गया है अक्षय और इरा 20 साल बाद तलाक हो जाने के बाद पुनः मिलने पर दोनों अपनी पुरानी यादों में खो जाते हैं व स्टेज के अनुभवों को साझा करते करते आपस में आपस में फिर से एक हो जाते हैं ।

दर्शकों ने संजीदगी भरे दोनों के अभिनय को बहुत सराहा, यह नाटक वीके फाउंडेशन और कमला पोद्दार ग्रुप की ओर से प्रस्तुत हुआ। यह नाटक क्रोशियाई कदा उमरे ग्कालूमैक का हिंदी रूपांतरण है।