पीपीआई विस्तार,,,निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकार सन्तोष चंद्र, संपादक/प्रकाशक गुरुज्योति पत्रिका को जालौर जिला अध्यक्ष व तहलका न्यूज के जुझारू युवा बनवारी लाल, को जयपुर ग्रामीण, अध्यक्ष की मिली बागडोर,,,

959

जयपुर 18 मार्च 3021।(निक विशेष) पीरियोडिकल प्रेस ऑफ़ इंडिया के विस्तार के अन्तर्गत आज सर्वसम्मति से जालोर जिला अध्यक्ष की कमान सन्तोष चन्द्र व जयपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष कि जिम्मेदारी बनवारी लाल कुमावत को दी गई है ।

प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय व प्रदेश महासचिव भरत शर्मा ने दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा जताई की इन दोनों के पीपीआई सगठन में जुडने से सगठन मे मजबूती आएगी और यह दोनों,पत्रकारों के सम्मान व हितो की रक्षा के लिये सदैव सजग,पीरियोडिकल प्रेस ऑफ़ इंडिया के उद्देश्यों की पालना करेंगे।

संपादक/ प्रकाशक
संतोष चन्द्र, अध्यक्ष,जिला जालोर


बनवारी लाल कुमावत, अध्यक्ष,जयपुर ग्रामीण